मुजफ्फरपुर/मड़वन : वाजितपुर कोदरिया गांव में बिजली नहीं रहने से आक्रोशित लोगों ने सदर थाना क्षेत्र के गोल पोखर के समीप शनिवार को एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
आक्रोशित लोगों ने बताया कि बारिश के कारण वाजितपुर गांव में पेड़ टूट कर बिजली के तार पर गिर गया. इससे गांव के करीब 200 घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर बिजली चालू कराने का अनुरोध किया. लेकिन, वे लोग टाल मटोल करने लगे. इससे नाराज होकर लोगों ने जाम कर दिया.