देवघर : श्रावणी मेले में कांवरियों की यात्रा को सुखमय बनाने के लिए कांवरिया पथ में रविवार से बालू की बिछायी का काम शुरू किया जायेगा. दुम्मा से लेकर खिजुरिया तक पूरे मार्ग में महीन बालू बिछाया जायेगा. नदी से बालू उठाव के बाद उसे चालने का काम पूरा कर लिया गया है.
बालू बिछाये जाने के बाद सुल्तानगंज से देवघर आने वाले कांवरियों को इससे काफी राहत मिलेगी. श्रावणी मेला 17 जुलाई से प्रारंभ होगा. जिला प्रशासन के अनुसार के इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम व आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी व लाउडस्पीकर लगाने का काम 16 जुलाई को पूरा किया जायेगा. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है.