देवघर : श्रावणी मेले में कांवरियों को सूचना तकनीक का पूरा-पूरा लाभ दिया जा रहा है. कांवरियों की सुविधा के लिए प्रशासनिक स्तर पर बाबाधाम एप तैयार किया गया है. जानकारी के अनुसार इस एप को शनिवार को लांच किया जायेगा. यह एप कांवरियों को सुल्तानगंज से देवघर यात्रा के बारे में जानकारी देगा.
पहली बार इस एप के माध्यम से लोग जान पायेंगे कि सुल्तानगंज से अबतक कितनी दूरी तय कर ली है. बाबा मंदिर तक पहुंचने में कितनी दूरी और तय करनी होगी. यह जानकारी आपको तब मिलेगी, जब आप कांवरिया पथ में होंगे. यही नहीं पिछली बार के तय इस एप में पर्यटन स्थल, आवश्यक दूरभाष नंबर, क्यू माॅनिटरिंग यानि रूट लाइन में कांवरियों की कितनी लंबी कतार है, मौसम आदि के बारे में जानकारी मिलेगी.