कभी पीएसएस में गड़बड़ी, तो कभी फॉल्ट व एहतियात के नाम पर विभाग कर रहा कटौती
Advertisement
शहर के पश्चिमी क्षेत्र में 48 घंटे तक गुल रही बिजली
कभी पीएसएस में गड़बड़ी, तो कभी फॉल्ट व एहतियात के नाम पर विभाग कर रहा कटौती शहर के आधे हिस्से में रहा बिजली संकट, बाकी हिस्सों में घंटों तक नहीं रही बिजली बेतिया : शहर में लगातार बारिश के अभी चार दिन ही बीते हैं. इतने हीं दिनों में बिजली की दशा बिगड़ गई. विभाग […]
शहर के आधे हिस्से में रहा बिजली संकट, बाकी हिस्सों में घंटों तक नहीं रही बिजली
बेतिया : शहर में लगातार बारिश के अभी चार दिन ही बीते हैं. इतने हीं दिनों में बिजली की दशा बिगड़ गई. विभाग की सारी उपलब्धिया धरी की धरी रह गई जब लोगों को लगातार दो दिन तक विजली के दर्शन नहीं हुए. पानी-पानी हुए शहर में लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हुआ. बिजली सप्लाई के लिए ग्रहण बन चुके बिजली विभाग से लोगों की कोई उम्मीद पूरी नहीं हो सकी. बारिश व आंधी से तार टूटने व पेड़ गिरने को कोई नहीं रोक सकता. लेकिन विभाग से अपना पावर सप्लाई स्टेशन तक नहीं संभल रहा है.
नौरंगाबाग पीएसएस की गड़बड़ी चौबिस घंटे तक विभाग के इंजीनियरों से दूर नहीं हो सकी. इस बीच मौसम क मार झेल रहे शहर की हालत देखने लायक रही. ना तो लोगों को पानी नसीब हुआ, ना हीं रोशनी. करीब आधे शहर के घरों में लगातार दो दिनों तक व्याप्त अंधेरे ने सबको रुला दिया. किसी का मोबाईल तक चार्ज नहीं रहा. जिससे वह अपने सगे-संबंधियों की खबर ले सकें या फिर अपनी हालत बता कर रो सकें. विभाग की सारी चुश्ती धरी रग गई. और मौसम के साथ बिजली संकट भी शहर वासियों पर बरसती रही.
जिन इलाकों में सप्लाई रही भी, वहां भी लगातार बिजली नहीं रही. घंटो बाद लोगों को कुछ देर बिजली के दर्शन होते. शहर का पश्चिमी हिस्सा इससे सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. जहां नौरंगाबाग पीएसएस में खराबी के कारण बसवरिया, कालीबाग व लालबाजार फीडर में बिजली सेवा बंद रही. वहीं 33 बजार वोल्ट के तार टूटने के कारण मंशाटोला ग्रिड भी प्रभावित रहा. विभाग के सारे वादे एक साथ टूट गए. जब कंप्लेन पर फॉल्ट होने की बात कह बिजली कर्मी फोन काट देते रहे.
जल्द बहाल होगी सेवा
इस बारे में पूछे जाने पर एसडीओ धीरज कुमार सती ने बताया कि विभिन्न गड़बड़ियों के कारण बिजली सेवा प्रभावित रही. खराब मौसम होने के कारण फॉल्ट को दूर करने में समय लगा. लेकिन इस बीच विभाग के सभी अदिकारी व कर्मी जल्द से जल्द बिजली सेवा बहाल करने की कोशिश में लगे रहे. विभाग की सक्रियता से हीं खराबी को इतने समय में ठीक किया जा सका. जबकि ऐसी खराबियों में ज्यादा समय लग जाता है. आगे भी विभाग अबाध सेवा देने के लिए प्रयासरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement