11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क व गलियों में जलजमाव से परेशानी

मधुबनी : पिछले दो दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण हर के कई मुहल्ला में सड़क पर तो पानी लग गया है. पर अब तक वाटर लेवल में किसी प्रकार का सुधार नहीं हो सका है. जिस कारण अब भी शहर में पेय जल संकट पूर्व की तरह ही बरकरार है. […]

मधुबनी : पिछले दो दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण हर के कई मुहल्ला में सड़क पर तो पानी लग गया है. पर अब तक वाटर लेवल में किसी प्रकार का सुधार नहीं हो सका है. जिस कारण अब भी शहर में पेय जल संकट पूर्व की तरह ही बरकरार है. आज भी लोगो को दूर दराज से ही पानी लाना पड़ रहा है. बारिश होने के बाद भी शहरी क्षेत्रो में पानी के लेयर में सुधार नहीं हुआ है. जिस कारण शहर के बुद्धनगर कॉलोनी,तिरहुत कॉलोनी,रामचौक, ऑफिसर कॉलोनी में अभी भी चापाकल सही तरीका से पानी नही दे रहा है.

बुद्धनगर कॉलोनी निवासी रामदयाल राम ने बताया कि बरसात होने के बाद भी चापाकल पानी नहीं दे रहा है. वहीं ऑफिसर कॉलोनी निवासी भोगेन्द्र पासवान ने बताया कि अभी भी दूसरे जगह से पानी लेना पड़ता है. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया है कि पिछले तीन में जो बारिश हुआ है उससे ग्रामीण क्षेत्र के पानी तो 3 से 4 फुट ऊपर आया है.

लेकिन शहरी क्षेत्र में अभी भी पानी के लेयर में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. श्री कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में सड़क पर जो पानी लगता है वह सही है. लेकिन जब तक पानी जमीन के अंदर नहीं जायेगा पानी के लेयर में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. उनका कहना था कि शहर में कहीं भी जल संरक्षण की इंतजाम नहीं है. जब तक चारों ओर पानी नहीं लगेगा तब तक शहर में लेयर में सुधार नहीं हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें