13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमला बलान उफनाई, खतरे के निशान से ऊपर बह रहा पानी

झंझारपुर :बीती रात झमाझम बारिश से कमला बलान नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. झंझारपुर आरएस स्थित कमला बलान नदी सड़क सह रेल पुल पर बने मापी स्थल पर जलस्तर खतरा निशान को पार कर करीब डेढ़ मीटर ऊपर चला गया है. शुक्रवार दोपहर 3:41 मिनट में जलस्तर 51.70 मीटर पर बह […]

झंझारपुर :बीती रात झमाझम बारिश से कमला बलान नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. झंझारपुर आरएस स्थित कमला बलान नदी सड़क सह रेल पुल पर बने मापी स्थल पर जलस्तर खतरा निशान को पार कर करीब डेढ़ मीटर ऊपर चला गया है. शुक्रवार दोपहर 3:41 मिनट में जलस्तर 51.70 मीटर पर बह रहा था. कमला नदी के उफनाने से झंझारपुर में बाढ़ का संकट गहराने लगा है. लोग दहशत में आ गये हैं. नदी के जलस्तर बढ़ने से दोनों तटबंध में कई जगह पानी का दवाब बना हुआ है.

झंझारपुर के बनौर, रामखेतारी परतापुर, पिपराघाट, दैयाखरबार, भदुआर, हरणा सहित वैसे गांव के पास पानी का दबाव बढ़ गया है. खसकर बनौर, परतापुर, रामखेतारी, भदुआर के लोगों मे दहशत है. यहां नदी बिलकुल तटबंध से सटकर बहती है. कमला पूर्वी एवं पश्चिमी तटबंध के एनएच 57 पुल के समीप कमला नदी के अंदर बसे गांव मेहथ नवटोलिया का हाल बुरा है. इस गांव के लोग रतजगा करने लगे हैं. नवटोलिया बस्ती में बाढ़ का पानी घरों में पहुंचना प्रारंभ हो गया है. गांव का एकमात्र सड़क से ग्रामीणों का संपर्क टूट गया है.

झंझारपुर स्थित बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एक के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार ने बताया कि जलस्तर में बढ़ोतरी जरूर हुई है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी 24 घंटे तटबंध की निगरानी में लगे हुए है. तत्काल तटबंध को किसी तरह का खतरा नहीं है. तटबंध की सतत निगरानी की जा रही है. बर्षा के पानी से जहां भी रेनकट हुई है, उस जगह मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें