रामगढ़ : रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में काम करनेवाले सफाईकर्मियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर 12 जुलाई को कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. सफाईकर्मियों ने सरकारी न्यूनतम मजदूरी की व्यवस्था लागू करने की मांग की. वर्तमान में इन सफाईकर्मियों की दैनिक मजदूरी 246.50 रुपये है. बोर्ड के निर्णय के बाद भी दो सौ रुपये की वृद्धि का अनुपालन नहीं किया गया है. नप उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने वार्ता कराने के लिए वहां पहुंचे.
नप उपाध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि रामगढ़ नगर परिषद में वर्तमान में फंड की कमी है. इसी कारण सफाईकर्मियों के वेतन में वृद्धि नहीं की जा सकी है़ उन्होंने सफाईकर्मियों को आश्वासन दिया कि बोर्ड से पारित वृद्धि राशि दी जायेगी. न्यूनतम सरकारी मजदूरी भी जल्द ही लागू की जायेगी. आश्वासन के बाद सफाईकर्मी हड़ताल से काम पर लौट गये. मौके पर सीटी मैनेजर निम्मी आनंद, सुमित, सलमान व नगर परिषद के सफाई कर्मी मौजूद थे.