अहमदाबादः मुंबई और पटना के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज यानी शुक्रवार को अहमदाबाद की स्थानीय कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंच चुके हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया. राहुल गांधी पर नोटबंदी के दौरान दिए गए एक बयान को लेकर अहमदाबाद में मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले की आज सुनवाई होगी.
अहमदाबाद पहुंचने से पहले पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी और आसएसएस पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, ‘आज मैं अहमदाबाद में हूं. मेरे खिलाफ बीजेपी और आरएसएस ने केस दर्ज करवाया है. मैं उन्हें (बीजेपी) मंच और अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं. इस मंच के जरिए मैं उनके खिलाफ अपनी वैचारिक लड़ाई को जनता के बीच ले जाऊंगा. सत्यमेव जयते.
Gujarat: Rahul Gandhi arrives at Ahmedabad airport. He will appear before Ahmedabad Metropolitan Court today, in connection with criminal defamation suit filed against him by Ahmedabad District Cooperative Bank and its chairman Ajay Patel. pic.twitter.com/Ls6VKyiOCB
— ANI (@ANI) July 12, 2019
नोटबंदी के दौरान राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला ने अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) पर 745 करोड़ रुपये की ब्लैकमनी को व्हाइट कराने का आरोप लगाया था. इसके बाद एडीसी बैंक और उसके चेयरमैन अजय पटेल ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया था. ‘