गोपालगंज : गुरुवार को बारिश ने एक दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लगातार 20 घंटे तक बारिश विगत 10 वर्षों में पहली बार हुई है. बुधवार की रात से बारिश लगातार जारी है. तेज हवा और मूसलाधार बारिश रविवार से शुरू हुई, जो बुधवार को दिन भर रुकने के बाद रात से जारी है.
Advertisement
21 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा, 112.3 मिमी हुई बारिश
गोपालगंज : गुरुवार को बारिश ने एक दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लगातार 20 घंटे तक बारिश विगत 10 वर्षों में पहली बार हुई है. बुधवार की रात से बारिश लगातार जारी है. तेज हवा और मूसलाधार बारिश रविवार से शुरू हुई, जो बुधवार को दिन भर रुकने के बाद रात से जारी है. गुरुवार […]
गुरुवार की अहले सुबह से ही लोगों को मूसलाधार बारिश और तेज हवा का सामना करना पड़ा. पूरे दिन में 112.3 मिमी बारिश हुई है, जो अब तक का रिकॉर्ड बारिश है. बारिश होने से खेत-खलिहान जहां पानी से लबालब हैं, वहीं गांव से लेकर शहर तक सड़कों पर भारी जलजमाव हो गया है.
गुरुवार को पूरे दिन बारिश होने से सड़कों पर आवागमन नाममात्र का रहा, वहीं शहर में भी विरानगी रही. इधर, लगातार बारिश होने और तेज हवा चलने से लोग घरों में दुबके रहे. खेती का काम भी पूरी तरह बंद रहा.
शहर से लेकर गांव तक कई टोले-मोहल्ले में जलजमाव हो गया है. गंडक नदी के जल स्तर में भी वृद्धि हुई है. बारिश से किसानों ने राहत महसूस की है, तो लगातार तेज हवा के साथ हो रही बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
कहीं चचरी पुल का सहारा तो कहीं दियारे का नजारालगातार हो रही बारिश ने नगर पर्षद के दावे और तैयारी की पोल खोल कर रख दी है. मुख्य शहर से लेकर 28 वार्ड वाली नप के कई मुहल्ले ऐसे हैं, जो दियारे का नजारा पेश कर रहे हैं. कई मुहल्ले की कच्ची सड़कें चलने लायक नहीं हैं.
शहर के शबनम होटल के पूरब और दक्षिण जाने के लिए खाड़ के बगल से होकर गुजरना पड़ता है. खाड़ के दोनो और लोगों के घर हैं. लगभग 20 परिवार खाड़ को चचरी पुल से पार करते हैं. यह व्यवस्था नप की नहीं, बल्कि लोगों की अपनी है.
यह दर्द वर्षों से है. स्टेशन से होते हुए बाबा टोला जाने वाले रोड में कहीं जलजमाव है, तो कहीं कीचड़. मिंज स्टेडियम के पास सड़क पर दो फुट पानी लगा है. इस सड़क पर परिचालन पूरी तरह ठप है. लोग आये-जाएं तो कैसे. यह हालात बरसात में पांच वर्षों से है. बाइक और अन्य वाहन वाले तो आ-जा रहे हैं, लेकिन पैदल चलने वाले परेशान हैं. बारिश ने पूरी बरसात को लेकर चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि इस सड़क पर जलजमाव हर बरसात में होता है.नगर के वार्ड संख्या 13 में आगे बढ़ते ही दियारा के बाढ़ का नजारा है.
सड़क इन दिनों तालाब बन गयी है. मीरगंज. हथुआ मोड़ से लेकर नरैनियां मोड़ तक एनएच-85 गोपालगंज-सीवान मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है. सड़क में जगह-जगह बने गड्ढों व जलजमाव से राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क से वाहनों से गुजर रहे यात्री कलेजे पर हाथ रख यात्रा कर रहे हैं. गड्ढों में गिर कर कब किसके साथ क्या हो जाये, इसको लेकर लोग सहमे हुए हैं.
फिसलन, कीचड़ व गहरे गड्ढों से हर पल हादसे की आशंका बनी हुई है. हथुआ. बुधवार की रात से शुरू हुई बारिश से हथुआ की सड़कें जलमग्न हो गयीं. बाजार में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पैदल चलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सब्जी मंडी, गला मंडी, मीट मंडी में घुटनाभर पानी लग गया है. वहीं, बाजार में कई दुकानों में पानी घुस गया है. सबसे बदतर स्थिति मीरगंज-बड़कागांव मुख्य मार्ग की है.
उक्त मार्ग के हथुआ टैक्सी स्टैंड से लेकर बैलहाटा तक पानी लगा हुआ है. वाहनों की आवाजाही से छींटे दुकानों में पड़ रहे हैं. बाजार से लेकर हथुआ के विभिन्न मार्गों पर पानी निकासी के लिए नाला का निर्माण नहीं होने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
हथुआ में बिजली रही गुल
हथुआ. बुधवार की रात से शुरू हुई बारिश से हथुआ प्रखंड के पांच फीडरों में रातभर बिजली गुल रही. इससे 22 पंचायतों के लगभग 35 हजार उपभोक्ता अंधेरे में रहने को विवश हो गये. कंपनी ने सभी फीडरों में नये पोल-तार लगाये हैं, लेकिन बारिश के शुरूआत में ही बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी आने लगी. हल्की बारिश व हवा के झोंके से ब्रेक डाउन की समस्या हो जा रही है.
सर्वाधिक परेशानी परसौनी से हथुआ पावर सब स्टेशन के 33 हजार केवीए के तार में हो रही है. हालांकि, मंगलवार की दोपहर के बाद बारिश कम होने के कारण बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी. इस संबंध में एसडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि आये दिन पेड़ की डाली तार में सट जाने के कारण ब्रेक डाउन की समस्या हो रही है.
हाकिम टोले में गिरी दीवार, सवरेजी में गिरा पेड़
मीरगंज. थाना क्षेत्र के हाकिम टोला में नंदजी पड़ित के मकान की दीवार गिर गयी. दीवार गिरने से घरवाले बाल-बाल बच गये. मुखिया राजाराम चौधरी ,बीडीसी प्रतिनिधि पिंटू शर्मा व वार्ड पार्षद मनिंदर सिंह ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से घर के पास की मिट्टी धंसने से दीवार गिरी है. उधर, सवरेजी गांव में तेज हवा व बारिश से नीम का पेड़ बिजली के तार पर गिर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement