हाजीपुर : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए परिवार कल्याण पखवारे की शुरुआत हुई. गुरुवार को सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इंद्रेदव रंजन ने सदर अस्पताल परिसर में हर झंडी दिखाकर सारथी वैन को रवाना किया.
विश्व जनसंख्या दिवस : जनसंख्या नियंत्रण के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी
हाजीपुर : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए परिवार कल्याण पखवारे की शुरुआत हुई. गुरुवार को सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इंद्रेदव रंजन ने सदर अस्पताल परिसर में हर झंडी दिखाकर सारथी वैन को रवाना किया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सीएस ने बताया […]
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सीएस ने बताया कि 11 से 24 जुलाई तक परिवार विकास मेला पखवारा का आयोजन किया जा रहा है. इसके वृहत प्रचार-प्रसार के लिए सारथी वैन रूट चार्ट के मुताबिक प्रत्येक प्रखंड, पंचायत व गांवों में जायेगा. परिवार नियोजन के लिए सदर अस्पताल समेत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सेवाओं की चर्चा करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि समस्याओं की जड़ बनी बढ़ती आबादी पर नियंत्रण बेहद जरूरी है. यह सामूहिक जिम्मेवारी है और हम सभी के प्रयास से ही संभव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement