13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशषज्ञों ने 3.5 हजार मरीजों का किया इलाज

अरियरी (शेखपुरा) : अरियरी के मध्य विद्यालय ससबहना में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम ने फीता काट कर किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में जुटे लोगों को अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार और प्रशासन सचेत है. सरकार आपके द्वार अभियान के […]

अरियरी (शेखपुरा) : अरियरी के मध्य विद्यालय ससबहना में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम ने फीता काट कर किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में जुटे लोगों को अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार और प्रशासन सचेत है. सरकार आपके द्वार अभियान के स्वरूप में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने से लेकर लोगों को जगरूक करने के दायित्वों का निर्वाहन किया जा रहा है.

ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों व बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए पंचायत स्तर पर मेगा स्वास्थ्य शिविर लगा कर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है. इस आयोजन में शिशु, स्त्री व नेत्र विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सक ने मरीजों का निःशुल्क स्वाथ्य जांच किया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह, डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह, डीडीसी सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
जीविका स्टॉल रहा आकर्षण का केंद्र : स्वास्थ्य मेला में जीविका द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित स्टॉल लगाया गया, जो लोगो के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा. स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करते हुए डीएम ने लोगो को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए बताया कि अभी बरसात का मौसम में गंदगी की वजह से बहुत सारी बीमारिया फैलने का खतरा रहता है.
इससे बचाव के लिए यह जरुरी है कि हमें अपने आदतों में बदलाब लाते हुए नियमित रूप से अपने हाथों की सफाई, भोजन की सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा. जिले में यह तीसरा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया था. जीविका के स्टॉल पर परिवार नियोजन परामर्श एवं साधन से संबंधित स्टॉल भी लगाया गया था, जिसमें लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी तरीके व साधन के बारे में जानकारी मुहैया करायी जा रही थी.ससबहना गांव में कुल 95 स्वयं सहायता समूह की 2152 दीदियों को इस हेल्थ कैंप में बुलाया गया था.
प्रखंड परियोजना प्रबंधक आजाद कुमार ने जिले में चल रही सतत ग्रामीण जीविकोपार्जन योजना के बारे में बताते हुए कहा गया कि अरियरी प्रखंड में सतत जीविकोपार्जन के अंतर्गत कुल पांच पंचायतों में विशेष ड्राइव चलाकर कुल 47 लाभुको का चयन किया जा चूका जो कि शृंगार की दुकान एवं चाट समोसा का दुकान चलाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर रही है.
इधर, मेगा शिविर के आयोजन के मौके पर मौजूद जिलाधिकारी इनायत खान को ससबहना गांव के निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर महतो ने गांव के विभिन्न समस्याओं को लेकर लिखित ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर डीएम ने कहा की 1987 में स्थापित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भवनहीन है. सात निश्चय के तहत नल जल की समस्या सहित उच्च विद्यालय, ससबहना में व्याप्त भ्रष्टाचार पर काबू पाने को लेकर अपनी बात रखी.
मानव जीवन में स्वास्थ्य सुधार के आवश्यक निर्देश
डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं व बच्चों में अनेमिया व न्यूट्रिशंस से संबंधित समस्याएं बहुत बड़ी हैं. इसे मिटाने के लिए सरकार मुहीम चला रही है. कामयाबी के लिए लोगों को खासतौर पर काम करना है. इसमें आप लोगों का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि पूरे दिन मजदूरी करने के बाद घर में साफ सफाई और जीवन स्तर में सुधार के लिए काम करना चाहिए, ताकि लोग कम से कम बीमार हों.
पौधे लगाने की भी लोगों से की अपील
डीएम ने लोगों से अपील की कि आज के दौर में जल संरक्षण व पर्यावरण की सुरक्षा बड़ी समस्या बन गयी है. सबों के लिए चिंता का विषय है. पेयजल की समस्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसी स्थिति में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जल संरक्षण आवश्यक है. उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर भी मौजूद लोगों से कम से कम एक एक पेड़ लगाने की अपील की है. उन्होंने लोगों से हाथ उठाकर पौधे लगाने को लेकर शपथ भी दिलायी.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खुद डीएम आयीं आगे
शिविर में डीएम के पहुंचने के बाद अचानक भीड़ उमड़ने से अफरा तफरा की स्थिति हो गयी. उस पर नियंत्रण पाने के लिए बीडीओ संजय कुमार व डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने भी काफी मशक्कत की. इसके बावजूद भीड़ नियंत्रित नहीं हो पा रही थी. शोर शराबा काफी तेज होने के बाद स्थिति पर काबू पाने के लिए अंततः डीएम आगे आये और समझा-बुझाकर भीड़ को नियंत्रित किया.
दो बजे ही डॉक्टर की टीम शिविर से हुई वापस
डीएम के निर्देश पर ससबहना में आयोजित मेगा शिविर में उस वक्त प्रशासनिक आयोजन को फीका कर दिया. जब मरीज के रहते ही कई डॉक्टर शिविर छोड़ कर वापस लौट गये. चिकित्सा प्रभारी डॉ.महेंद्र प्रसाद ने बताया की शिविर के लिए 15 चिकित्सक तैनात किये गये थे. लेकिन उक्त चिकत्सक में मात्र दस चिकित्सक ही पहुंच सके. प्रभारी ने बताया की दोपहर दो बजे ही शिविर से वापस लौट जाने के मामले में सिविल सर्जन से पत्राचार किया जा रहा है.
दल्लू चौक पर जाम में फंसी रहीं जिलाधिकारी
गुरुवार को ससबहना में आयोजित स्वास्थ्य शिविर से वापस शेखपुरा लौट रही डीएम इनायत खान अपने सरकारी वाहन में जाम में फंसी रही. इस दौरान जाम को हटाने के लिए सुरक्षा कर्मियों को भी काफी मशक्कत करना पड़ा. शहर के दल्लू चौक पर जाम के स्थिति यात्री बसों के अवैध पड़ाव एवं टेंपो का चौराहे पर ठहराव मुख्य कारण देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें