धनबाद : राज्य सरकार शहरी निकायों के सफाई कर्मचारियों के मानदेय में 500 रुपये वृद्धि कर रही है. लेकिन, मानदेय में वृद्धि प्राप्त करने के लिए सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षण लेना पड़ेगा.
नगर विकास विभाग ने निकायों को केवल प्रशिक्षित सफाई कर्मचारियों का मानदेय ही बढ़ाने का निर्देश दिया है. नगर विकास सचिव अजय कुमार ने सभी निकायों को सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है. कहा है कि 15 अगस्त के पहले नगर निकायों में सफाई कर्मियों का पहला प्रशिक्षण पूरा हो जाना चाहिए.