भागलपुर : जर्जर स्कूल भवन को बनाने की बजाय इसके दूसरे स्कूल में शिफ्ट करने से अफरा-तफरी मच गयी है. एक स्कूल भवन के चार कमरों में बारी-बारी से दोनों स्कूलों की कक्षाएं लग रही है. मामला मुक्ति मध्य विद्यालय परिसर से जुड़ा है. इस स्कूल भवन में मदन लाल हाई स्कूल को शिफ्ट कर दिया गया है.
दोनों स्कूलों को कक्षा संचालन के लिए महज एक भवन दिये जाने से अफरातफरी है. मिड डे मिल, प्रार्थना, खेलकूद समेत गयी गतिविधियाें के संचालन में परेशानी हो रही है. स्कूलों को शिफ्ट करने के बाद शिक्षा विभाग अपने दायित्वों की खानापूर्ति कर रही है.अभिभावकाें का कहना है कि स्कूल को शिफ्ट करना समस्या का समाधान नहीं है. स्कूल का अपना भवन हो, जहां छात्रों के लिए हर सुविधाएं हो.