मधुबनी : विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित परिवार कल्याण मेला का उद्घाटन सीएस डा़ मिथिलेश झा ने किया. अवसर पर सीएस ने कहा कि राज्य का कुल प्रजनन दर 3.4 है जो देश में सर्वाधिक है. जबकि गर्भ निरोधक प्रचलन दर मात्र 23.2 है. जो राष्ट्रीय औसत 47.08 से आधा है. वहीं अनमेर नीड 21.2 है जो राष्ट्रीय औसत 12.3 से लगभग दो गुणा है. यह चिंता का विषय है. सीएस ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि िचंता का विषय है, इस पर रोक लगाना जरूरी है.
इस समस्या को लेकर विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार कल्याण मेला का आयोजन किया गया है. मेला में कई स्टॉल भी लगाये गये. जहां एएनएम व काउंसलर द्वारा लोगों को मुफ्त कंडोम, गर्भनिरोधक गोली व परामर्श दिया गया. जिसका लाभ लेकर जनसंख्या स्थिरीकरण को नियंत्रित कर सकेंगे. अवसर पर सीडीओ डा़ आरके सिंह, एसीएमओ डा़ एसपी सिंह, डीपीएम दयाशंकर निधि, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक दीपक कुमार, प्रबंधक एम मजीद, सूरज कुमार, जितेन्द्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
24 तक करा सकते हैं नसबंदी : मधेपुर. रेफरल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मेला का शुभारंभ हुआ़ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मेला का उदघाटन प्रमुख लक्ष्मी देवी ने फीता काटकर किया.
प्रमुख ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या की स्थिरता के लिए नसबंदी अच्छा उपाय है़ चिकित्सक डा़ अफजल अहमद ने कहा कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मेला का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक कर परिवार कल्याण कार्यक्रम का आयोजन कराना तथा मां एवं बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा की जानकारी देना है़
उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम को लेकर अस्पताल में 24 जुलाई तक नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया है़ साथ ही योग्य दंपतियों को गर्भ निरोधक उपायों के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि पुरुष नसबंदी करा सकते हैं. नसबंदी कराने से पुरुष के शरीर में न तो मर्दाना ताकत की कमी होती है और न ही स्वास्थ्य पर इस का कुप्रभाव पड़ता है़ उन्होंने आम लोगों से इसका प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया़ मौके पर प्रमुख लक्ष्मी देवी, डा़ अफजल अहमद, डा़ हरेंद्र कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रदीप कुमार, विजय कुमार,वरुण कुमार झा, प्रेमलता कुमारी, मीना कुमारी,आईलीन भेंगरा सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.