कोलकाता : एक युवती से दुष्कर्म के आरोप में हाड़ोआ थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम जमीर मोल्ला है. घटना बशीरहाट महकमा के हाड़ोआ इलाके की है. आरोपी मोल्ला पेशे से वैन चालक है और गाइघाटा ग्राम के गोलदार पाड़ा इलाके का रहने वाला है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी पीड़िता का रिश्तेदार बताया गया है. सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार, जमीर मोल्ला, युवती के बहन का देवर है. दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और संबंध टूट गया. इसके बावजूद जमीर उसका पीछा करता था. वह युवती पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था.