17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोर पकड़ रही झंडोत्तोलन स्थल को राजकीय दर्जा दिलाने की मांग

पूर्णिया : सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सिंह के नेतृत्व में पूर्णिया के झंडा चौक स्थित झंडोत्तोलन स्थल को राजकीय दर्जा दिलाने को लेकर जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी. इसके माध्यम से लोगों को इस ऐतिहासिक स्थल की जानकारी दी गयी तथा गौरव अभियान को लेकर नैतिक समर्थन मांगा गया. इस अवसर पर बुजुर्ग समाज […]

पूर्णिया : सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सिंह के नेतृत्व में पूर्णिया के झंडा चौक स्थित झंडोत्तोलन स्थल को राजकीय दर्जा दिलाने को लेकर जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी. इसके माध्यम से लोगों को इस ऐतिहासिक स्थल की जानकारी दी गयी तथा गौरव अभियान को लेकर नैतिक समर्थन मांगा गया.

इस अवसर पर बुजुर्ग समाज के अध्यक्ष भोलानाथ आलोक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुधीर सिंह, संजय कुमार सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता सह शिक्षक नेता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि इस स्थल को राजकीय दर्जा दिलाने को लिए आंदोलन को धारदार बनाया जायेगा. मौके पर गौरव अभियान के तहत पोस्टर भी लोगों के बीच बांटे गये.
इस अवसर पर सोनी सिंह ने कहा कि झंडा चौक स्थित झंडोत्तोलन स्थल पूर्णिया ही नहीं पूरे बिहार का गौरव है जहां 14-15 अगस्त की मध्यरात्रि में तत्कालीन गवर्नर द्वारा आजादी की औपचारिक घोषणा के बाद तिरंगा लहराया गया था. आज भी स्थानीय लोग इस परंपरा को निर्वहन कर रहे हैं. शायद यह देश का इकलौता स्थान है जहां सबसे पहले झंडा फहराया जाता है. जन जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से आजाद कुमार ,श्यामल कुमार, विपुल सिंह, अभिषेक सिंह, बाबुल मिश्रा, आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें