न्यूयॉर्क : हॉलीवुड फिल्म ‘अमेरिकन पाई’ की रिलीज को 20 साल हो चुके हैं और अभिनेत्री शैनन एलिजाबेथ का कहना है कि अगर यह फिल्म ‘मी टू’ अभियान के बाद आयी होती, तो इस पर बहुत हंगामा मचता.
साल 1999 में आयी फिल्म में हाईस्कूल के लड़कों का एक समूह स्नातक की उपाधि मिलने से पहले अपना कौमार्य खोने की योजना बनाते हैं और जिम लेवेनस्टीन (जैसन बिग्स) एलिजाबेथ के किरदार के साथ सोने का प्रयास करता है.
इस फिल्म में एलिजाबेथ स्लोवाकिया की एक छात्रा की भूमिका में हैं. एलिजाबेथ ने बिग्स के किरदार के साथ बहुचर्चित बेडरूम सीन के बारे में बात की.