मैनचेस्टर: पूर्व कप्तान क्रिष्णामाचारी श्रीकांत का मानना है कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनेर को जरूरत से ज्यादा सम्मान दे दिया. श्रीकांत ने आईसीसी के लिये अपने कालम में लिखा, ‘मेरा मानना है कि बारिश और मैच दो दिन तक खिंचना भी हार का कारण रहा.
बारिश के बाद दूसरे दिन विकेट से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को काफी मदद मिली.’ उन्होंने कहा कि बारिश से खलल नहीं पड़ा होता तो भारत आसानी से जीत जाता. मुझे 1983 विश्व कप याद है जब हमने पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाये थे.’ श्रीकांत ने कहा, मैच दूसरे दिन तक खिंचा और हमने वेस्टइंडीज को आउट करके मैच जीत लिया.
कीवी गेंदबाजों की सराहना की
श्रीकांत ने कीवी गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा ,‘धोनी और जडेजा ने उम्मीद जगाई लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. अगर आप पहले तीन विकेट देखकर मुझसे पूछें कि यह खराब बल्लेबाजी थी या बेहतरीन गेंदबाजी तो मैं कहूंगा कि न्यूजीलैंड की गेंदबाजी शानदार थी. श्रीकांत ने कहा ,‘केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली लाजवाब गेंदों पर आउट हुए. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी की रीढ तोड़ दी. धोनी और जडेजा खासकर जडेजा की तारीफ करनी होगी जिसने अपने दूसरे ही मैच में कमाल का प्रदर्शन किया.