वारिसलीगंज : वारिसलीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में मंगलवार की रात ड्यूटी से गायब रहनेवाले डॉ धनंजय शर्मा से संबंधित मामले को सदर एसडीओ अनु कुमार ने गंभीरता से लिया है. सदर एसडीओ ने सिविल सर्जन और पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामकुमार से जांच रिपोर्ट मांगी है, ताकि डॉ धनंजय शर्मा के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार को अनुशंसा रिपोर्ट भेजी जा सके.
Advertisement
चिकित्सा पदाधिकारी व सीएस से जवाब तलब
वारिसलीगंज : वारिसलीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में मंगलवार की रात ड्यूटी से गायब रहनेवाले डॉ धनंजय शर्मा से संबंधित मामले को सदर एसडीओ अनु कुमार ने गंभीरता से लिया है. सदर एसडीओ ने सिविल सर्जन और पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामकुमार से जांच रिपोर्ट मांगी है, ताकि डॉ धनंजय शर्मा के विरुद्ध […]
गौरतलब है कि मंगलवार को डॉ धनंजय शर्मा की ड्यूटी पीएचसी में थी. शहर स्थित संगतपर मुहल्ला निवासी 35 वर्षीय दिनेश लहेरी करेंट की चपेट में आ गये. परिजनों ने दिनेश को पीएचसी में भर्ती कराया. उस समय डॉ धनंजय अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित थे. करीब दो घंटे तक दिनेश अस्पताल में तड़पता रहा और अंततः इलाज के अभाव में दिनेश ने दम तोड़ दिया.
हालांकि, इस दौरान पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामकुमार स्वयं डॉ धनंजय को फोन लगाया. लेकिन, उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. बाद में अस्पताल के स्टॉफ को डॉ धंनजय के ठिकाने पर भेजा गया. तब वह आये. लेकिन, तब तक दिनेश की मौत हो चुकी थी. डॉ धनंजय ने उसे मृत घोषित कर दिया.
चिकित्सा पदाधिकारी ने मौत पर जताया दु:ख
करेंट से पीड़ित युवक की मौत इलाज के अभाव में होने से संबंधित सवाल पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामकुमार ने बताया कि इसके लिए उन्हें काफी दु:ख हुआ. युवक की जीना-मरना तो ऊपरवाले के हाथ में था.
लेकिन, उसका समुचित इलाज होना चाहिए था, जो चिकित्सक डॉ धनंजय की ड्यूटी से फरार रहने के कारण नहीं हो सका. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि डॉ धनंजय शर्मा के ड्यूटी से फरार रहने से संबंधित रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
क्या कहते हैं सदर एसडीओ
करेंट से युवक की मौत इलाज के अभाव में होने की जानकारी मिली है. इस मामले में चिकित्सा प्रभारी व सिविल सर्जन से रिपोर्ट तलब किया गया है. रिपोर्ट मिलते ही इस मामले से जिलाधिकारी को अवगत करा कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
अनु कुमार-सदर एसडीओ,नवादा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement