19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार की टक्कर से संगीत शिक्षक घायल, हुए रेफर

औरंगाबाद शहर : बारुण प्रखंड के सिरिस इंटर विद्यालय में कार्यरत संगीत शिक्षक अरविंद कुमार सिन्हा अनियंत्रित कार की टक्कर से घायल हो गये. वह विद्यालय से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में एनएच दो पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी. शिक्षक के सिर व कमर में गहरी चोट लगी है. […]

औरंगाबाद शहर : बारुण प्रखंड के सिरिस इंटर विद्यालय में कार्यरत संगीत शिक्षक अरविंद कुमार सिन्हा अनियंत्रित कार की टक्कर से घायल हो गये. वह विद्यालय से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में एनएच दो पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी. शिक्षक के सिर व कमर में गहरी चोट लगी है. घटना की सूचना जैसे ही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद व अन्य शिक्षकों को मिली, तत्काल उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.

जहां उनका प्राइमरी उपचार किया गया. लेकिन, उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल से पटना के लिए रेफर कर दिया. सूचना पाकर सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के शिक्षक ओमप्रकाश सिंह भी सदर अस्पताल पहुंचे और उनकी स्थिति जानी. इसके बाद एंबुलेंस की व्यवस्था कर परिजनों के साथ अविलंब पटना के लिए भेजा.
ट्रेन से गिर कर अज्ञात युवक की मौत
रफीगंज. देव रोड स्टेशन के रेलवे फाटक संख्या 21 के समीप ट्रेन से गिर कर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. पता चला कि ट्रेन से वह कहीं जा रहा था, इसी दौरान गिर कर घायल हो गया. जीआरपी इंस्पेक्टर ददन पांडेय, आरपीएफ प्रधान आरक्षी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि सीएचसी रफीगंज में भेजा गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज गया भेजा ही जा रहा था कि उसकी मौत हो गयी. फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए उसे सासाराम भेजा गया है. साथ ही उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें