सहरसा : बनगांव थाना क्षेत्र से बीते दो जुलाई को मक्का लदा ट्रक गायब होने मामले का पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश व सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने पूर्ण उद्भेन कर दिया. पुलिस ने मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं इनलोगों की निशानदेही पर गायब ट्रक को बिरौल थाना क्षेत्र से बरामद कर सौरबाजार थाना क्षेत्र से 348 पैकेट मक्का, दो लाख 36 हजार नगद, छह मोबाइल बरामद किया.
Advertisement
348 पैकेट मक्का, दो लाख 36 हजार रुपये व गायब ट्रक के साथ छह धराये
सहरसा : बनगांव थाना क्षेत्र से बीते दो जुलाई को मक्का लदा ट्रक गायब होने मामले का पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश व सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने पूर्ण उद्भेन कर दिया. पुलिस ने मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं इनलोगों की निशानदेही पर गायब ट्रक को […]
बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी राकेश कुमार ने कहा कि पांच जुलाई को मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना क्षेत्र के बसवाड़ा निवासी पंकज कुमार ने आवेदन दिया कि ट्रक जिसका नंबर यूपी 52 एफ 6185 पर छह लाख 35 हजार मूल्य का 27 टन दस किलो मक्का चालक मुजफ्परपुर जिला के गौरेया कुरहानी निवासी अशोक कुमार, खलासी छोटू कुमार, बीबीगंज भगवानपुर निवासी गाड़ी मालिक अमरेंद्र पांडेय ने किसी अज्ञात खरीदारों के पास मक्का को बेच दिया.
मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में बनगांव थानाध्यक्ष पुअनि रामइकबाल पासवान, तकनीकी शाखा प्रभारी पुअनि मंगलेश मधुकर के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था.
सलखुआ व सौरबाजार से हुई गिरफ्तारी: एसपी ने बताया कि चालक ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. उसने बताया कि थाना से कुछ ही दूरी पर उसका ट्रक गायब कर दिया गया. जबकि तकनीकी अनुसंधान में मामला सामने आया कि ट्रक सुलिंदाबाद की तरफ था.
जब उसे पटना जाना था तो ट्रक सुलिंदाबार लेकर क्यों गया. वहीं जिस नंबर से वह बाद में बात कर रहा था वह भी उसके पास से बरामद किया गया है. इसके अलावे सौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर निवासी चंदन यादव के नाम से निर्गत एक सिम भी बरामद किया गया है. एक नंबर पर मालिक ने भी कई बार बात की है.
उन्होंने कहा कि इनलोगों ने एक साजिश रचकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने सौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर निवासी चंदन यादव, अरुण यादव, बैजनाथपुर निवासी राहुल कुमार, रोहित कुमार, अलानी सलखुआ निवासी चंदन कुमार, कानू टोला सिमरीबख्तियारपुर निवासी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं मालिक, चालक व खलासी की भूमिका की जांच की जा रही है. प्रेसवार्ता में एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, बनगांव थानाध्यक्ष रामइकबाल पासवान, सोनवर्षा कचहरी प्रभारी अजीत कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी मंगलेश मधुकर सहित अन्य मौजूद थे.
ट्रांसपोर्टर को समझनी होगी जिम्मेवारी
एक सवाल के जबाब में एसपी ने कहा कि आये दिन कई व्यवसायियों के अनाज गायब होने का मामला सामने आया है. जांच में सामने आया है कि ट्रांसपोर्टर अनाज लदवा कर भेज अपनी कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले की जांच कर दोषी ट्रांसपोर्टर पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement