ड्यूटी देने के एवज में होमगार्ड जवान से ले रहे थे रिश्वत
Advertisement
2500 रुपया रिश्वत लेते होमगार्ड का कंपनी कमांडर गिरफ्तार
ड्यूटी देने के एवज में होमगार्ड जवान से ले रहे थे रिश्वत निगरानी टीम ने कंपनी कमांडर के सेक्टर तीन सी स्थित आवास में की छापेमारी एक होमगार्ड भी िगरफ्तार बोकारो : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धनबाद की टीम ने बुधवार की सुबह सेक्टर तीन सी आवास संख्या 288 में छापेमारी कर होमगार्ड के कंपनी कमांडर […]
निगरानी टीम ने कंपनी कमांडर के सेक्टर तीन सी स्थित आवास में की छापेमारी
एक होमगार्ड भी िगरफ्तार
बोकारो : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धनबाद की टीम ने बुधवार की सुबह सेक्टर तीन सी आवास संख्या 288 में छापेमारी कर होमगार्ड के कंपनी कमांडर नीलकंठ महतो (38 वर्ष) को ढाई हजार रुपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. कंपनी कमांडर को रिश्वत लेने में सहयोग करने वाले होमगार्ड जवान सियाराम सिंह को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में चास के भोजपुर कॉलोनी निवासी होमगार्ड जवान ध्रुव कुमार सिंह की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो थाना धनबाद में गत आठ जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
जांच के दौरान रिश्वत मांगने की बात सत्य पायी गयी : प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व होमगार्ड जवान की शिकायत पर निगरानी थाना धनबाद के इंस्पेक्टर नुनुदेव राय ने बोकारो आकर मामले की जांच की थी. जांच के दौरान कंपनी कमांडर द्वारा ड्यूटी बांटने के एवज में रिश्वत मांगने की बात सत्य पायी गयी थी. इसके बाद यह मामला होमगार्ड के कंपनी कमांडर के खिलाफ दर्ज किया गया था.
रिश्वत के रुपये के साथ रंगे हाथ दबोच गये कंपनी कमांडर : योजना के अनुसार निगरानी टीम बुधवार की अहले सुबह शिकायतकर्ता होमगार्ड जवान ध्रुव कुमार सिंह को लेकर कंपनी कमांडर नीलकंठ महतो के सेक्टर तीन सी स्थित आवास संख्या 288 के निकट पहुंची.
निगरानी की टीम ने शिकायतकर्ता को ढाई हजार रुपया दिये. शिकायतकर्ता ने कंपनी कमांडर के आवास में जाकर रिश्वत के रुपये उन्हें दे दिया. जैसे शिकायतकर्ता आवास से बाहर निकले. सादे लिबास में मौजूद निगरानी की टीम ने कंपनी कमांडर के आवास में घुसकर उन्हें रिश्वत के रुपये के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत लेने में सहयोग करने वाले होमगार्ड जवान सियाराम सिंह को भी मौके से गिरफ्तार किया गया. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें लेकर धनबाद चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement