चाईबासा : सदर अस्पताल के मेल वार्ड में एक मरीज ने दो दिनों से उत्पात मचा रखा है. मंगलवार को उक्त मरीज ने दो नर्सों और स्टाफ के साथ मारपीट तक कर दी. उसकी इन हरकतों से स्वास्थ्य कर्मी के साथ-साथ इलाजरत अन्य मरीजों एवं उनके अडेंटरों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं नर्सों ने मामले की शिकायत अस्पताल उपाधीक्षक डॉ जगन्नाथ हेंब्रम से की है.
इसके बाद भी किसी तरह की पहल नहीं की गयी है. हालांकि अब बेड से हाथ-पैर बांध कर उसका इलाज किया जा रहा है. नर्सो ने बताया कि उक्त मरीज रांदो बोयपाई (20) सदर प्रखंड के गंजड़ा गांव का रहने वाला है. उसे तीन जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह मानसिक रोगी भी है. मरीज की इस हरकत से तंग आकर नर्स व स्वास्थ्यकर्मियों ने इसकी लिखित शिकायत सीएस कर कार्य अवधि में सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.
विदित हो कि महिला वार्ड में चार माह से एक महिला मानसिक रोगी को भी भर्ती कराया गया है. उसका कोई अटेंडर भी नहीं है. वह भी वार्ड में काफी हरकत करती रहती है. वार्ड के स्वीच बोर्ड को उखाड़ कर फेंक दिया है. रात में अन्य मरीजों का स्लाइन को खोल देती है. इसकी शिकायत अस्पताल उपाधीक्षक से भी की गयी है.