मामला मझगांव के बिस्काटा गांव का
Advertisement
ममता के चालक ने मांगे पैसे परिजनों ने देने से मना किया
मामला मझगांव के बिस्काटा गांव का चिकित्सा प्रभारी ने कहा मामले की होगी जांच मझगांव : प्रसूता को अस्पताल पहुंचाने के लिए एक बार फिर ममता वाहन के चालक द्वारा पैसे मांग करने का मामला सामने आया है. घटना मझगांव की तरतरिया पंचायत के बिस्काटा गांव की है. यहां सोमनाथ जेराई की पत्नी बजमती जेराई […]
चिकित्सा प्रभारी ने कहा मामले की होगी जांच
मझगांव : प्रसूता को अस्पताल पहुंचाने के लिए एक बार फिर ममता वाहन के चालक द्वारा पैसे मांग करने का मामला सामने आया है. घटना मझगांव की तरतरिया पंचायत के बिस्काटा गांव की है. यहां सोमनाथ जेराई की पत्नी बजमती जेराई को बुधवार सुबह करीब नौ बजे अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. इस पर परिवारवालों ने ममता वाहन को फोन कर बुलाया.
वाहन प्रसूता को लेकर करीब 11 बजे मझगांव अस्पताल पहुंचा. इधर, परिवार वालों ने बताया कि ममता वाहन के चालक द्वारा प्रसूता को अस्पताल पहुंचाने के लिए पैसे की मांग की जा रही थी, लेकिन उन्होंने पैसा देने से मना कर दिया. बाद में इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को मिलने पर मामला शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement