मोतिहारी : छतौनी थाना के बाडा बरियारपुर में एक गर्भवती महिला को दहेज के लिए गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मामले में मृतका के पिता संग्रामपुर निवासी नंदलाल यादव ने छतौनी थाना में एक आवेदन देकर दामाद, समधी व दामाद के दो भाइयों व एक बहन को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है.
नंदलाल ने पुलिस को बतायाकि वर्ष 2013 में पुत्री प्रमिला देवी की शादी उमा यादव के बड़े पुत्र विरेंद्र यादव के साथ हुई थी. मेरी पुत्री गर्भवती थी. पिछले छह माह से एक बाइक व एक लाख रुपये की मांग की जाने लगी. दहेज के लिए पुत्री को हमेशा प्रताड़ित किया जाता था.
मांग पूरी नहीं होने पर बुधवार की सुबह गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी. पड़ोसी की सूचना पर पहुंचा तो देखा कि पुत्री की हत्या कर शव को छोड़ सभी सदस्य फरार थे. इसकी सूचना पुलिस को दी. छतौनी इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.