चंदवा : टोरी रेलवे स्टेशन परिसर के पश्चिमी छोर पर रेलवे द्वारा बनायी जा रही चहारदीवारी में डीआरएम अनिल मिश्रा की ओर से गेट छोड़ने संबंधी आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों में खुशी है. विरोध कर रहे अलौदिया गांव के लोगों का कहना था कि चहारदीवारी निर्माण से स्थानीय लोग बुरी तरह से प्रभावित हो जायेंगे. कई प्रकार की दुकानदारी भी बंद हो जायेगी.
कई लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति हो जायेगी. इसके बाद ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल मंगलवार को डीआरएम से मिलने धनबाद पहुंचा. गुरुवार की शाम डीआरएम अनिल मिश्रा से मिलकर रेलवे स्टेशन की पश्चिमी दिशा में हो रहे बाउंड्री निर्माण में जगह-जगह रास्ता देने का अनुरोध किया.
डीआरएम ने कहा कि किसी भी कीमत पर स्थानीय लोगों के साथ गलत नहीं होगा. जल्द ही वे टोरी रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगे. उन्होंने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि चहारदीवारी निर्माण में जगह-जगह रास्ता दिया जायेगा.