जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस की ओर से एक जुलाई से नयी पार्किंग दर लागू की गयी है. जिसको सभी पार्किंग ठेकेदार को मानना है, लेकिन वे वाहन चालकों से पांच की जगह 10 रुपये वसूल रह हैं. इसके लिए पार्किंग ठेकेदारों ने 10 रुपये का रसीद भी छपवा रखा है, जिसमें पार्किंग शुल्क दोपहिया का 10 रुपये और चार पहिया का 20 रुपये अंकित है.
जबकि प्रथम 15 मिनट तक वाहन पार्क करने वालों को कोई पार्किंग शुल्क नहीं लगना है. इसके बावजूद वाहन चालकों से पार्किंग शुल्क की वसूली हो रही है. पूरे शहर में येलो, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांट पार्किंग दर तय किया गया है. दुकानदारों ने किया शुल्क वसूली का विरोध : साकची-बारीडीह मेन रोड किनारे पत्ता मार्केट के दुकानदारों ने पार्किंग शुल्क वसूलने का विरोध किया है. मंगलवार को सैकड़ों दुकानदार जेएनएसी कार्यालय पहुंचे और पार्किंग के नाम पर वसूली किये जाने की शिकायत की.