22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला बनाने के दौरान मारपीट, ग्रामीण पहुंचे थाना

बरौली : वार्ड नंबर नौ में नाला निर्माण का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. लगभग आधे नाला का निर्माण हो चुका है, लेकिन आधे नाले का मामला अब पुलिस प्रशासन के पास पहुंच गया है. मंगलवार की सुबह जब नाला निर्माण के लिए मजदूर आये तो न केवल उनको भगा दिया गया, बल्कि […]

बरौली : वार्ड नंबर नौ में नाला निर्माण का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. लगभग आधे नाला का निर्माण हो चुका है, लेकिन आधे नाले का मामला अब पुलिस प्रशासन के पास पहुंच गया है.

मंगलवार की सुबह जब नाला निर्माण के लिए मजदूर आये तो न केवल उनको भगा दिया गया, बल्कि उनके समर्थन में आये वार्डवासियों के साथ मारपीट भी की गयी. सुबह करीब आठ बजे तेज बारिश में वार्ड नंबर नौ के दर्जनों ग्रामीण थाना पहुंचे व थानाध्यक्ष से वार्डवासी अच्छेलाल सोनी व उनके परिजनों द्वारा ईंट और तेजाब फेंक कर वार्डवासियों को मारने व नाला निर्माण नहीं करने देने की शिकायत की.
शिकायत के बाद एसआइ बशेश्वर शर्मा व अरविंद सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इनके पहुंचने के बाद वार्डवासियों ने स्वयं कुदाल लेकर मुहल्ले में जमे पानी को हटाया तथा नाला निर्माण शुरू किया. मौके से पुलिस ने तीन लोगों को उठाया तथा थाने ले आयी.
नारकीय बनी है वार्ड नंबर नौ की स्थिति
वार्ड नंबर नौ में दो चरणों में नाला निर्माण हो रहा है. दक्षिणी छोर पर हो रहा निर्माण लगभग पूरा है, लेकिन उतरी छोर पर नाला निर्माण बाधित कर दिया गया है, जिससे वार्डवासियों में आक्रोश है. वार्ड की हालत यह है कि यहां हर गली में घुटने भर गंदा पानी जमा हो गया है और लोगों के घरों में घुसने लगा है.
वार्डवासियों को काफी उम्मीद है कि पानी निकासी के लिए नाला बन जायेगा, तो वार्ड का गंदा पानी निकल जायेगा. इसके लिए नपं ने नाला निर्माण शुरू कराया, लेकिन वार्ड वासियों का आरोप है कि दूसरे दिन से ही अच्छेलाल सोनी व उनके परिजनों द्वारा निर्माण कार्य बाधित कर दिया गया.
वार्ड पार्षद सुरेंद्र पटवा के साथ भी मारपीट की गयी, जिसका आवेदन थाने में दिया गया है. मंगलवार को ये दूसरी दफा है, जब काम को बाधित करते हुए मारपीट की गयी है. पानी और बदबू के कारण वार्ड में जाना भी दुश्वार है और वार्डवासी नरक की जिंदगी जीने को विवश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें