किसानों के लिए राहत व शहरवािसयों के लिए आफत बनी बारिश
Advertisement
खेतों में लगा पानी, कदवा कर रहे किसान
किसानों के लिए राहत व शहरवािसयों के लिए आफत बनी बारिश शिवहर : सोमवार की पूरी रात व मंगलवार को सुबह से हो रही झमाझम बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. धान रोपनी को लेकर किसान खेतों में कदवा करने में जुटे हैं. कई किसान तो अपने निजी पंप […]
शिवहर : सोमवार की पूरी रात व मंगलवार को सुबह से हो रही झमाझम बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. धान रोपनी को लेकर किसान खेतों में कदवा करने में जुटे हैं. कई किसान तो अपने निजी पंप सेट से पानी पटाकर धनरोपनी के लिए खेतों में कदवा करने में जुटे हैं.
हालांकि हो रही झमाझम बारिश के बाद शहर में जलभराव ने बरसाती पानी की निकासी के लिए एनएच104 के द्वारा किये गये आधे/अधूरे इंतजाम की पोल खोल कर रख दी है. पिछले कई दिनों से हो रही वर्षा के कारण शहर के मुख्य मार्ग समेत अन्य जगहों पर जल भराव की स्थिति बनी है. इसे लेकर जिलाधिकारी ने कई बार पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को जल निकासी का निर्देश दिया है.
लेकिन मंगलवार की सुबह से ही रुक रुक कर हो रही झमाझम वर्षा से समाहरणालय व व्यवहार न्यायालय जाने वाली सड़क, जीरोमाइल चौक, पिपराही रोड, जगदीश नंदन सिंह द्वार, प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास, सिनेमा हॉलरोड समेत अन्य इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गयी है. इधरनगर पंचायत अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह ने जीरोमाईल चौक पर मौजूद होकर नगर पंचायत के कर्मियों व जेसीबी के माध्यम से जल निकासी का कार्य कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement