पांकी : सोमवार की रात पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार में स्थित मेसर्स रेयाज अहमद खान कंस्ट्रक्शन स्टोन माइंस सह क्रशर यूनिट प्लांट पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. क्रशर संचालक के मुताबिक इस घटना में उग्रवादियों का हाथ है. इस घटना में दोनों ओर से गोली चली है. घटना सोमवार की रात करीब 8:15 बजे की है. उस समय स्टोन क्रशर के निजी गार्ड भी तैनात थे. तब तक दूसरी ओर से गोली चलने लगी. जवाबी कार्रवाई में क्रशर के निजी गार्ड ने लगभग 15 चक्र गोली चलायी.
Advertisement
पांकी-आसेहार स्टोन माइंस पर हमला, फायरिंग
पांकी : सोमवार की रात पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार में स्थित मेसर्स रेयाज अहमद खान कंस्ट्रक्शन स्टोन माइंस सह क्रशर यूनिट प्लांट पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. क्रशर संचालक के मुताबिक इस घटना में उग्रवादियों का हाथ है. इस घटना में दोनों ओर से गोली चली है. घटना सोमवार की रात करीब […]
उग्रवादियों ने 10 से 12 चक्र गोली चलायी. रात 9:40 बजे तक दोनों तरफ से गोली चली. माइंस संचालक मेराज अहमद के बयान के आधार पर पांकी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया गया कि इसके पूर्व भी क्रशर प्लांट पर कई बार हमला हो चुका है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उग्रवादी क्रशर संचालक को ही खोजने आये थे. हमले के कारण ही क्रशर प्लांट में निजी सुरक्षा रखी जाती है. मेराज अहमद के बड़े भाई मुमताज अहमद खां समाज सेवी है.
लगातार हो रहे इस हमले से परिवार के लोग दहशत में है. इधर इस मामले में पांकी थाना प्रभारी जितेंद्र रमण का कहना है कि सभी पहलुओं पर छानबीन शुरू कर दी गयी है. प्रारंभिक जांच में जो कुछ पाया गया है, उसके आधार पर यह लगता है कि इस घटना में अपराधियों का हाथ है. सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है. जल्द ही इस पूरे मामले का उदभेदन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement