हजारीबाग : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए तीन शिक्षकों का चयन राज्य स्तर पर करने को लेकर जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक मंगलवार को सूचना भवन के सभागार में हुई. इसमें शिक्षकों के चयन को लेकर समीक्षा की गयी़ चयन समिति के पदाधिकारी प्रशिक्षु आइएएस समीरा एस, डीइओ लुधी कुमारी, राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव मनोज कुमार जायसवाल तथा विभावि के प्रो एसबी सिंह मौजूद थे. पांच में तीन का हुआ चयन : जिन शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2018 में पंजीयन कराया है.
उनमें मीडिल स्कूल झरपो के सत्येंद्र कुमार दीपक, हिंदू प्लस टू उच्च विद्यालय के डॉ ज्वाला प्रसाद सिंह, यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय की शिक्षिका मोमिता मल्लिक, विष्णुगढ़ के प्रदीप कुमार साहू, चौपारण बुकाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रदीप कुमार साहू तथा गोरहर मवि बरकट्ठा के नागेश्वर महतो शामिल हैं. ये सभी बैठक में शामिल हुए.