Advertisement
रांची : पहली बारिश में बह गया निर्माणाधीन सड़क का गार्डवाल
रांची : रांची-पतरातू मुख्य मार्ग में नयाटोली से मस्जिद टोला मदनपुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 1.64 किमी सड़क बन रही है. इस सड़क पर तीन जगह गार्डवाल बनाया जा रहा है. पहली बारिश में एक गार्डवाल बह गया. इससे कृषि योग्य धान के खेतों को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही इस सड़क […]
रांची : रांची-पतरातू मुख्य मार्ग में नयाटोली से मस्जिद टोला मदनपुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 1.64 किमी सड़क बन रही है.
इस सड़क पर तीन जगह गार्डवाल बनाया जा रहा है. पहली बारिश में एक गार्डवाल बह गया. इससे कृषि योग्य धान के खेतों को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही इस सड़क से होकर गुजरने वाले दर्जनों राहगीर भी आये दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.
नयाटोली, कोकदोरो और मदनपुर के किसानों ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल को ज्ञापन देकर गार्डवाल और पक्की नाली बनाने की मांग की है. इस संबंध में कनीय अभियंता चंद्रचूड़ व संवेदक प्रदीप कुमार साव ने कहा कि डीपीआर एस्टिमेट में गार्डवाल और पक्की नाली का प्रस्ताव नहीं होने से निर्माण कराना फिलहाल संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement