8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलसंकट दूर करने के लिए सभी को मिल कर करना होगा काम

4 नवादा नगर : जल शक्ति अभियान विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन जिला पर्षद कार्यालय में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में किया गया. जिप अध्यक्ष पुष्पा देवी के साथ-साथ सभी जिप सदस्य को संबोधित करते हुए डीएम कौशल कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण जिले भर में जल की […]

4 नवादा नगर : जल शक्ति अभियान विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन जिला पर्षद कार्यालय में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में किया गया. जिप अध्यक्ष पुष्पा देवी के साथ-साथ सभी जिप सदस्य को संबोधित करते हुए डीएम कौशल कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण जिले भर में जल की संकट उत्पन्न हो गयी है, इसमें सबसे ज्यादा नवादा, काशीचक, वारिसलीगंज जैसे प्रखंड काफी प्रभावित हैं. कुछ दिन पहले इन क्षेत्रों में सामान्य से 1.5 फुट नीचे जल स्तर चला गया था. इसी जल स्तर को बढ़ाने के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी तंत्रों पर विशेष बल दिया गया.

जल संरक्षण पर जोर : डीएम कौशल कुमार ने कहा कि जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए पीएचइडी, लघु सिंचाई, भवन व भूमि संरक्षण पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र के अलावे जन-जन में जन प्रतिनिधियों के द्वारा जागरूकता फैलायी जाय. जल संकट से उबरने का उपाय बताया जाय. जल संकट से निबटने के लिए हम सभी जिलेवासियों का कर्तव्य है कि जल को बचाने में हम सभी मदद करें.
आहर पइन की हो सफाई : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक रूप से तालाब, आहर व पइन की सुदृढ़ व्यवस्था करनी होगी. वर्षा के पानी को रोकने के लिए चेक डैम आदि का निर्माण बड़े पैमाने पर हो रहे हैं. वृक्षारोपण पर विशेष बल दिया जाय. डीएम कौशल कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में जन आंदोलन कर पौधा लगवायें. कम से कम हर परिवार हेतु एक वृक्ष लगाना सुनिश्चित करें तथा वृक्ष लगाकर उसे सुरक्षा भी प्रदान करें.
सदस्यगण रहे मौजूद :कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जिला पर्षद सदस्य नारायण मोहन स्वामी, अजीत यादव, चुन्नू सिंह, अंजनी सिंह, पिंकी भारती, प्रेरणा चौधरी, रिना राय, कुमारी शारदा, नरेश चौधरी सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
सरकारी योजनाओं को अपने क्षेत्रों में धरातल पर उतरवाएं
डीएम ने कहा कि जल ही जीवन है, इसके बिना न तो हम जी पायेंगे, न ही कृषि कार्य ही कर पायेंगे. उन्होंने जल भंडार को संचित करने के लिए आवासीय एवं गैर आवासीय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग केंद्र बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो भी योजनाएं शुरू किया गया है.
इसे जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र में सफल बनाये. इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाना, हम सभी का अधिकार है. जनप्रतिनिधि के द्वारा जागरूकता फैला कर लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाये. उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र के अलावे जन-जन की ओर से जल संचय को बढ़ाया मिलना चाहिए. गैवियन लगाकर पौधों को सुरक्षा प्रदान करें. पानी के तबाही को रोकें. उन्होंने कहा कि नल-जल योजना में अनावश्यक रूप से पानी को बेकार नहीं जाने दें.
जल शक्ति को सफल बनाने का आह्वान
उप विकास आयुक्त सावन कुमार ने कहा कि जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने जिला पदाधिकारी कौशल कुमार को आश्वासन दिया कि जिला पर्षद परिवार के द्वारा जल शक्ति अभियान को जन-जन तक जागरूकता फैलाकर इस संकट को दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षित पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे.
अतिक्रमण से करायें मुक्त
आहर, पोखर, पईन को अतिक्रमणकारियों से मुक्ति दिलाने में जिप के सदस्य मदद करें. अतिक्रमणकारी लोगों पर सख्त कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कुछ जिला परिषद सदस्यों द्वारा जल शक्ति अभियान विषय पर सुझाव भी दिये गए. अवैध लकड़ी की कटाई पर रोक लगाने की भी बात कही गयी.
कुंआ व सरकारी तालाब बनाने का निर्णय
हर गांव में नया कुंआ का निर्माण कराने की मांग की गयी. डीएम कौशल कुमार ने कहा कि जिले के सभी सरकारी तालाब एवं कुंआ का सर्वे कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें