गोविंदपुर (नवादा) : गोविंदपुर थाने के कोल महादेव डैम के जंगल में सोमवार की सुबह पहाड़ी चट्टानों के बीच बने गुफा में नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखी गयी एक राइफल, बारूदी सुरंग विस्फोट में उपयोग में आनेवाले 36 पीस डेटोनेटर व 41 पीस पावर जेल बरामद किया. हालांकि, इस दौरान किसी नक्सली की गिरफ्तार नहीं हुई है.
नक्सलियों की टोह में पुलिस व एसएसबी की टीम आसपास के इलाके की छापेमारी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. एएसपी (ऑपरेशन) कुमार आलोक ने बताया कि कोल महादेव डैम के पास नक्सलियों के छिपे होने सूचना मिली थी. उनकी गिरफ्तारी को लेकर एसएसबी जवानों के साथ गोविंदपुर थानाध्यक्ष ज्योति पुंज व एएसआइ प्रभु कुमार गुप्ता ने कोल महादेव डैम के जंगली व पहाड़ी इलाके में चारों तरफ से सर्च अभियान चलाया.
इस ऑपरेशन में नक्सलियों की गिरफ्तारी तो नहीं हुई, लेकिन पहाड़ी चट्टानों के बीच बने गुफा से एक राइफल, 36 पीस डेटोनेटर व 41 पीस पावर जेल बरामद किया गया. बरामद डेटोनेटर व पावरजेल काफी घातक है और बारूदी सुरंग को विस्फोट करने में उपयोग किया जाता है.