14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला-2019 : हॉट लाइन से जुड़े रहेंगे बिहार-झारखंड के अधिकारी, मांस-मदिरा की बिक्री पर रहेगी रोक

अंतरराज्यीय समन्वय समिति की हुई बैठक, मेला क्षेत्र में मांस व मदिरा की बिक्री पर रहेगी रोक देवघर : श्रावणी मेला-2019 की सफलता के लिए झारखंड-बिहार अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक संताल परगना के आयुक्त बिमल की अध्यक्षता में देवघर सर्किट हाउस में हुई. इसमें झारखंड-बिहार के अधिकारियों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान करने पर […]

अंतरराज्यीय समन्वय समिति की हुई बैठक, मेला क्षेत्र में मांस व मदिरा की बिक्री पर रहेगी रोक
देवघर : श्रावणी मेला-2019 की सफलता के लिए झारखंड-बिहार अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक संताल परगना के आयुक्त बिमल की अध्यक्षता में देवघर सर्किट हाउस में हुई. इसमें झारखंड-बिहार के अधिकारियों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान करने पर सहमति बनी.
साथ ही व्हाट्सएप से अधिक दोनों राज्यों के अधिकारियों को जोड़ा जायेगा और हाॅट लाइन से 24 घंटे दोनों राज्य के आलाधिकारी जुड़े रहेंगे. सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए झारखंड-बिहार के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किये जायेंगे. बैठक में बताया गया कि सुल्तानगंज से देवघर आनेवाले डाक बम व शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी. मेला क्षेत्र में मांस व शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा.
बिहार-झारखंड के अधिकारियों का बनेगा व्हाट्सएप ग्रुप
चार जोन व 14 सेक्टरों में बांटकर होगी सुरक्षा
सुलतानगंज (भागलपुर) : इस बार चार जोन व 14 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा की व्यवस्था की जायेगी. जोन में बड़े अधिकारी की प्रतिनियुक्ति होगी, जो सेक्टर की निगरानी करेंगे. सभी सेक्टर में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि मेला के जोन प्रभारी की प्रतिनियुक्ति जिला स्तर से की जायेगी. सेक्टर प्रभारी की विभिन्न विभाग के पदाधिकारी को बनाया जायेगा.
नक्सलग्रस्त क्षेत्र में अलर्ट एटीएस कर रहा है जांच
नक्सलग्रस्त इलाके से आनेवाले वीआइपी कांवरियों की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है. गृह मंत्रालय के अलर्ट के बाद एटीएस की टीम ने कच्ची कांवरिया पथ पर सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना करने में जुटी है. एटीएस की टीम ने सोमवार को भागलपुर ,बांका जिला के कच्ची कांवरिया पथ पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने में जुटी हुई है. गौरतलब है कि कांवरिया पथ से आइडी बम बरामद हुआ.
इनारावरण व सुईया में तीन अस्थायी पुलिस चौकी बनेगी
सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुल्तानगंज एवं बांका जिले के इनारावरण एवं सुईया में अस्थायी पुलिस चौकी बनायी जायेगी. वहीं, देवघर के अधिकारियों की टीम बांका, जमुई, भागलपुर के अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे. देवघर में कांवरियों के भीड़ के दबाव की जानकारी शेयर करेंगे. देवघर में अत्यधिक भीड़ का दबाव होने की स्थिति में कांवरिया पथ पर ही श्रद्धालुओं को रोकने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें