17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय बनाने के बाद प्रोत्साहन राशि के लिए भटक रहे लाभुक

कुर्था अरवल : स्वच्छ भारत बनाने के लिए जहां केंद्र सरकार कटिबद्ध है वहीं शौचालय राशि निकासी के लिए लाभुक प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वच्छता कार्यालयों में दर -दर के ठोकरें खाते हैं, तो वहीं स्वच्छता कार्यालयों के इर्द -गिर्द घूमते छूटभैये नेता व बिचौलिया दो हजार रुपये लेकर शौचालय निर्माण के अनुदान राशि दिलवाने के […]

कुर्था अरवल : स्वच्छ भारत बनाने के लिए जहां केंद्र सरकार कटिबद्ध है वहीं शौचालय राशि निकासी के लिए लाभुक प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वच्छता कार्यालयों में दर -दर के ठोकरें खाते हैं, तो वहीं स्वच्छता कार्यालयों के इर्द -गिर्द घूमते छूटभैये नेता व बिचौलिया दो हजार रुपये लेकर शौचालय निर्माण के अनुदान राशि दिलवाने के दावे ठोकते हैं.

बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के ऐसे सैकड़ों लाभुक हैं जो जीविका जैसे संस्थाओं से ब्याज पर पैसे लेकर शौचालय निर्माण कर चुके हैं और शौचालय निर्माण के फार्म कई महीने पहले कार्यालय में जमा कर चुके, परंतु स्वच्छता कार्यालय में अनुदान राशि के लिए जब कभी जाते हैं तो उन्हें यह कहकर लौटा दिया जाता है कि कुछ कागजी प्रक्रिया बाकी है.
जल्द ही इसे पूरा कर आपके खाते में राशि डाल दिया जायेगा, परंतु कार्यलयों के पास भटकते बिचौलिया को एक मुश्त राशि के रूप में दो हजार रुपये देने के शर्त पर बात किया जाता है तो कुछ ही दिनों में लाभुकों के खाते में शौचालय निर्माण के अनुदान राशि आ जाती है.
कुर्था बाजार निवासी अनिमूल हक ने बताया कि वो अपनी पत्नी जिनन्त प्रवीण के नाम पर आज से सात माह पहले शौचालय निर्माण अनुदान राशि का फार्म कार्यालय में भरे थे, परंतु उन्हें अब तक उनके खाते में अनुदान राशि नहीं आया. इस तरह से सैकड़ों लोगों का अनुदान राशि अभी उनके खाते में नहीं आया है.
इस संबंध में बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि कई ऐसे शौचालय निर्माण के लाभुक हैं, जिनका खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है, जिसके वजह से राशि जाने में परेशानी होती है. हमें शिकायत मिली है कि शौचालय निर्माण के लाभुकों से नाजायज राशि वसूला जाता है. अगर किसी भी लाभुक से कोई भी व्यक्ति नाजायज रूप से पैसे मांगता है तो इसकी शिकायत हमें दें, उस पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें