14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अषाढ़ी दुर्गा पूजा का आयोजन

लखनीपुर स्थित महारानी स्थान परिसर में धूमधाम से हो रही है पूजा आज खुलेगा मां का पट, दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा के कैलाशपुरी वार्ड नंबर नौ स्थित चंडीधाम (काली मंदिर) पर अषाढ़ी नवरात्र के दौरान धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. भव्य पूजा पंडाल में स्थापित मां […]

लखनीपुर स्थित महारानी स्थान परिसर में धूमधाम से हो रही है पूजा

आज खुलेगा मां का पट, दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा के कैलाशपुरी वार्ड नंबर नौ स्थित चंडीधाम (काली मंदिर) पर अषाढ़ी नवरात्र के दौरान धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. भव्य पूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा सजायी गयी है. आचार्यअनिल नारायण ठाकुर द्वारा कराये जा रहे वैदिक मंत्रोच्चारण व भक्ति गीत से आसपास का माहौल भक्तिमय हो रहा है.

पूजा का संचालन श्री श्री अषाढ़ी दुर्गा पूजा समिति चण्डीधाम,कैलाशपुरी की ओर की जा रही है. इस क्रम में सोमवार को पूजा समिति के नेतृत्व में 151 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें कैलाशपुरी व भवप्रसाद की कन्याएं शामिल हुई.

इस दौरान शोभायात्रा में शामिल कन्याएं मंदिर परिसर स्थित पूजा स्थल से निकल कर मुहल्ले के विभिन्न मार्गों से चलते हुए भवप्रसाद गांव के महारानी स्थान के समीप स्थित लक्ष्मणा नदी घाट पर पहुंचीं. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भर कर पुन: पूजा स्थल पर पहुंचीं, जहां विधिवत पूजा-अर्चना शुरू की गयी. आचार्य श्री ठाकुर ने बताया कि शाम को बेल न्योतन के बाद विशेष पूजा-अर्चना होगी.

वहीं, मंगलवार को मां का पट खुलेगा. इस क्षेत्र में श्रद्धालुओं के सामूहिक सहयोग से पहली बार आषाढ़ी दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है, जिससे लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मंदिर के पुजारी निरंजन राय ने बताया कि मुखिया अनिल कुमार यादव के पिता व भव प्रसाद निवासी रामबाबू राय की ओर से वर्षों पूर्व दान में दी गयी करीब ढाई कट्ठी जमीन पर चण्डीधाम स्थापित है जो हाल के दिनों में शक्तिपीठ के नाम से प्रख्यात है. खास कर यहां सुबह-शाम पूजा- अर्चना व मां काली की दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है. कलश शोभायात्रा में मुख्य पुजारी विजय कुमार, नंदलाल ठाकुर, रमण कुमार, अंशुमान कुमार झा व देवेंद्र कुमार समेत दर्जनों महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें