इस्लामाबाद : जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (45) ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार उनके बीमार पिता को घर का बना खाना खाने की अनुमति नहीं देती है तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगी.
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि इस फर्जी सरकार ने नवाज शरीफ के लिए घर के बने खाने पर रोक लगा रखी है. उनका खाना लेकर गये कर्मचारी कम से कम पांच घंटों से जेल के बाहर इंतजार कर रहे हैं.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की इस उपाध्यक्ष ने कहा कि मियां साहब ने जेल का खाना खाने से इंकार कर दिया है. अगर वह (सरकार) अगले 24 घंटों के भीतर इस प्रतिबंध को वापस नहीं लेती है तो वह अदालत से संपर्क करेंगी.
अगर अदालत से राहत नहीं मिलती तो वह कोट लखपत जेल के बाहर बैठेंगी. यहां तक कि उन्हें भूख हड़ताल पर जाना पड़ा तो वह जायेंगी. शरीफ अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात साल की सजा काट रहे हैं और उन्हें कोट लखपत जेल में रखा गया है.