12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट में मर्चेंट डिस्काउंट रेट खत्म करने से पेमेंट इंडस्ट्री को सता रहा बर्बाद होने का डर

मुंबई : भुगतान (पेमेंट) उद्योग ने आगाह किया है कि मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) को समाप्त करने से वे बुरी तरह प्रभावित होंगे और भुगतान कारोबार उद्योग ढह जायेगा. पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया ने सोमवार को बयान में कहा कि सरकार का यह कदम तमाम अध्ययनों, यहां तक कि हाल में जारी रिजर्व बैंक के […]

मुंबई : भुगतान (पेमेंट) उद्योग ने आगाह किया है कि मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) को समाप्त करने से वे बुरी तरह प्रभावित होंगे और भुगतान कारोबार उद्योग ढह जायेगा. पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया ने सोमवार को बयान में कहा कि सरकार का यह कदम तमाम अध्ययनों, यहां तक कि हाल में जारी रिजर्व बैंक के दृष्टि दस्तावेज का उलट है. अभी प्रत्येक डिजिटल लेन-देन पर दो फीसदी एमडीआर देने का प्रावधान है. इससे मध्यस्थ इकाइयों को ढांचे की लागत निकालने में मदद मिलती है.

इसे भी देखें : Digital Transaction करने वालों को किफायती पेमेंट की फैसिलिटी दे सकती है सरकार

काउंसिल के मानद चेयरमैन नवीन सूर्या ने कहा कि अभी सिर्फ 10 फीसदी भारतीय ही डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब जरूरत इस बात की है कि इसके अधिक से अधिक खिलाड़ी इस क्षेत्र में उतरें, जिससे यह सेवा अधिक व्यापक हो सके. उन्होंने आगाह किया कि एमडीआर को समाप्त करने की घोषणा से पूरा डिजिटल पेमेंट इंडस्ट्री बिना किसी कारोबार और राजस्व मॉडल के रह जायेगा.

वर्ल्डलाइन के दक्षिण एशिया और मध्यपूर्व प्रमुख दीपक चंदनानी ने कहा कि बैंकों को शून्य एमडीआर का बोझ उठाने को कहा जायेगा, जिससे प्राप्ति कारोबार करने वाले का मुनाफा प्रभावित होगा. यह भी हो सकता है कि बैंक इसमें से कुछ भरपाई फिनटेक भागीदारों से करने का प्रयास करें, जिससे पूरा पारिस्थितिकी तंत्र नकारात्मक तरीके से प्रभावित होगा.

उनका मानना है कि बजट में की गयी इस पहल से डिजिटल पेमेंट के तरीकों का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में फिर से कमी आ सकती है. नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट 14 फीसदी तक पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद से इसमें गिरावट बनी हुई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें