नयी दिल्ली : कार बनाने वाली रेनॉ इंडिया ने सोमवार को अपने एसयूवी मॉडल डस्टर का नया उन्नत संस्करण पेश किया. इसकी शोरूम में कीमत आठ लाख से 12.5 लाख रुपये के बीच है.
रेनॉ इंडिया ने एक बयान में कहा कि नयी डस्टर में उसने 25 नये फीचर दिये हैं. इनमें एेपल के फोन से जोड़ने करने के लिए एेपल कारप्ले, एंड्रॉयड फोन को आवाज से निर्देश देने की सुविधा के साथ जोड़ने के लिए एंड्राॅयड ऑटो और इको गाइड जैसे फीचर शामिल हैं.
इसके अलावा कई सुरक्षा मानक और पहाड़ों पर कार चलाने में दिशानिर्देश देने के लिए ‘हिल स्टार्ट असिस्ट’ जैसे फीचर भी कंपनी ने दिये हैं. बयान के मुताबिक यह कार 1.5 लीटर क्षमता के पेट्रोल और डीजल इंजनों के साथ बाजार में पेश की गयी है.
इस मौके पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक (भारतीय परिचालन) वेंकटराम ममिलापल्ले ने कहा कि हमारी उत्पाद श्रेणियों में डस्टर की अहम भूमिका है. हमें विश्वास है कि नयी डस्टर भी समझदार भारतीय ग्राहकों की पसंद पर खरी उतरेगी.