नयी दिल्लीः भारत में ही बनायी गई एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का रविवार को सफल परीक्षण किया गया है. पोखरण के फायरिंग रेंज में इस भारतीय मिसाइल का तीन बार सफल परीक्षण किया गया. दिन के साथ ही रात में भी इस परीक्षण को अंजाम दिया गया. इस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद देश के रक्षा तंत्र में और मजबूती आएगी.
India yesterday carried out three successful tests of the indigenous Nag anti-tank guided missiles in Pokharan test firing ranges. The missiles were test-fired during both day and night during the trials. pic.twitter.com/LS62Yvax2z
— ANI (@ANI) July 8, 2019