रांची : राजस्वकर्मियों को अंचलाधिकारियों द्वारा प्रताड़ित करने सहित अन्य मुद्दों लेकर 15 जुलाई को रांची उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. झारखंड राज्य राजस्व उप निरीक्षक संघ ने रविवार को रांची समाहरणालय परिसर में हुई बैठक में यह फैसला लिया. कर्मियों ने कहा कि लगातार कुछ अंचलाधिकारी छोटी-छोटी बातों पर राजस्व उप निरीक्षक को तंग कर रहे हैं.
वे गलत मंशा से कर्मियों को परेशान कर रहे हैं. इसके साथ ही वरीयता सूची के प्रकाशन, उप निरीक्षकों पर चल रहे विभागीय कार्यवाही का जल्द निष्पादन, दूरस्थ अंचलों में पदस्थापित महिला राजस्व उप निरीक्षकों का तबादला मुख्यालय के निकट करने को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जायेगा. बैठक में भरत सिन्हा, सुनील सिंह, बसंत भगत, रविंद्र प्रसाद, संजय साहू, उमेश कुमार, सरफराज अफजल, रंजीत कुमार, सोमरा उरांव, निशा सिंह आदि मौजूद थे.