Advertisement
पटना : आकस्मिक फसल योजना की जिलों से मांगी गयी रिपोर्ट
सूखे से निबटने में जुटा कृषि विभाग पटना : राज्य में गहराते सूखे से निबटने में कृषि विभाग जुट गया है. विभाग ने सभी जिलों से आकस्मिक फसल योजना की रिपोर्ट मांगी है. बिचड़ा डालने का समय पूरा हो गया है, लेकिन 1.17 लाख हेक्टेयर में अब भी बिचड़ा नहीं डाला जा सका है. जबकि, […]
सूखे से निबटने में जुटा कृषि विभाग
पटना : राज्य में गहराते सूखे से निबटने में कृषि विभाग जुट गया है. विभाग ने सभी जिलों से आकस्मिक फसल योजना की रिपोर्ट मांगी है. बिचड़ा डालने का समय पूरा हो गया है, लेकिन 1.17 लाख हेक्टेयर में अब भी बिचड़ा नहीं डाला जा सका है.
जबकि, राज्य में 3.30 लाख हेक्टेयर में बिचड़ा डालने का लक्ष्य है. इस साल राज्य में 33 लाख हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सूखे की स्थिति की समीक्षा की है. एक से छह जुलाई के बीच राज्य में सामान्य से 72 फीसदी कम बारिश हुई है. अब तक 4.22 फीसदी ही रोपनी हो पायी है. राज्य में सूखे का संकट गहराने लगा है.
बिचड़ा के लिए बीज डालने का समय बीत गया, लेकिन लक्ष्य का करीब 68 प्रतिशत ही बीज डाला जा सका है. राज्य के एक दर्जन से अधिक जिलों में तो स्थिति काफी खराब है. यहां लक्ष्य का आधा भी बिचड़ा नहीं डाला जा सका है. आषाढ़ को समाप्त होने में अभी करीब एक सप्ताह का समय रह गया है लेकिन खेत अब भी सूखे हैं.
जिन किसानों ने बिचड़ा डाल दिया है उन्हें बिचड़ा बचाने में काफी मशक्त करनी पड़ रही है. सूखे की स्थिति का विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार रोजाना समीक्षा कर रहे हैं. जिलों से आकस्मिक फसल योजना के तहत रिपोर्ट मांगी गयी है. कई जिलों ने रिपोर्ट भेजी है.
जिलों से कम समय वाली धान के बीज के साथ- साथ सब्जी, दलहन और तेलहन की बीज मांगा गया है. सरकार ने डीजल अनुदान व फसल सहायता योजना के तहत किसानों को सहायता पहुंचाने का लक्ष्य है. विभाग ने करीब 500 हेक्टेयर में कम्युनिटी बिचड़ा तैयार किया है. जहां जरूरत होगी उसे भेजा जायेगा. कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार पूरी तरह मुस्तैद है. किसानों को परेशानी नहीं होने दी जायेगी.
विधानमंडल में आज होंगी ये गतिवििधयां
पटना. विधानसभा की बैठक सोमवार को दिन के 11 बजे शुरू होगी.
प्रश्नोत्तर : अल्प-सूचित एवं तारांकित प्रश्न तथा उनके उत्तर.
ध्यानाकर्षण सूचनाएं तथा उस पर सरकारी वक्तव्य : बिहार सहकारी सोसाइटी नियमावली, 1959 के नियम 23 व 24 के प्रावधान में संशोधन किये जाने के संबंध में.
वित्तीय कार्य : वित्तीय कार्य 2019-20 के आय-व्ययक में सम्मिलित अनुदानों की मांगों नगर विकास एवं आवास विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, योजना एवं विकास विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग पर वाद विवाद एवं मतदान.
विधान परिषद : सदन की बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. 1. प्रश्नोत्तर
2. ध्यानाकर्षण सूचनाएं : क. सीतामढ़ी जिला के डुमरा प्रखंड के ग्राम भासर गौट के कब्रिस्तान की घेराबंदी को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने की प्रयास किये जाने के संबंध में.
ख. नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड स्थित हिलसा पूर्वी भाग में बाइपास सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के संबंध में आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement