10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकट में कांग्रेस : उत्तर प्रदेश में सीट निकालने में नाकाम थे सिंधिया, मिलिंद देवड़ा भी हार गये थे लोकसभा चुनाव

सिंधिया को लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी भी नियुक्त किया था. हालांकि, तमाम दांव खेलने के बावजूद कांग्रेस को यूपी समेत पूरे देश से निराशा ही हाथ लगी. यूपी से कांग्रेस महज एक सीट पर ही जीत दर्ज कर पायी. हार के आंकड़ों को देखने के बाद राहुल गांधी ने कई […]

सिंधिया को लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी भी नियुक्त किया था. हालांकि, तमाम दांव खेलने के बावजूद कांग्रेस को यूपी समेत पूरे देश से निराशा ही हाथ लगी. यूपी से कांग्रेस महज एक सीट पर ही जीत दर्ज कर पायी. हार के आंकड़ों को देखने के बाद राहुल गांधी ने कई दिग्गज नेताओं की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े किये थे.
मिलिंद देवड़ा और सिंधिया हार गये थे लोकसभा चुनाव
मिलिंद देवड़ा ने लोकसभा चुनाव मुंबई-दक्षिण सीट से लड़ा था, लेकिन शिवसेना के अरविंद सावंत से वह हार गये थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी गुना से चुनाव लड़ा था, लेकिन अपनी सीट बचाने में नाकाम रहे थे. भाजपा प्रत्याशी केपी यादव ने सिंधिया को हराया था. पिछले चार चुनावों से इस सीट पर सिंधिया को ही जीत मिलती रही थी.
मिलिंद सिंधिया ने दिया इस्तीफा
उठापटक : राहुल के बाद से इस्तीफों का दौर जारी
नयी दिल्ली/मुंबई : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद से कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी है. रविवार को मुंबई कांग्रेस प्रमुख मिलिंद देवड़ा और कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव में अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया है.
सिंधिया ने ट्वीट किया कि जनादेश और जवाबदेही को स्वीकारते हुए मैंने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव पद से अपना इस्तीफा राहुल गांधी को सौंप दिया है. इस जिम्मेदारी के लिए मुझपर भरोसा जताने और पार्टी की सेवा का मौका देने के लिए मैं उनका आभारी रहूंगा.
इससे पहले, देवड़ा ने कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका निभाने की आशा करते हैं. साथ ही देवड़ा ने इस साल होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव तक नगर पार्टी इकाई के कामकाज की देखरेख के लिए कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं की सदस्यता वाली एक समिति बनाने की सिफारिश की है.
टीम राहुल का भविष्य अनिश्चित
राहुल के इस्तीफे के बाद उनकी टीम का भविष्य अनिश्चित है. इस युवा टीम के कंधे पर कांग्रेस को नयी ऊर्जा और नयी सोच के साथ आगे ले जाने की जिम्मेदारी थी. देवड़ा-सिंधिया से पहले युवा कांग्रेस प्रमुख के पद से केशव चंद यादव ने इस्तीफा दे दिया था. एससी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नितिन राउत, उत्तम रेड्डी (तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष), गिरीश चोडनकर (गोवा कांग्रेस अध्यक्ष) इस्तीफा दे चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें