17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी : ग्राम प्रधान सुखराम के हत्यारों का सुराग नहीं, छापेमारी जारी

खूंटी : कोचांग के ग्राम प्रधान सुखराम मुंडा के शव का रविवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. उसे एक गोली मारी गयी थी. पोस्टमार्टम के बाद शव वापस परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने अहले सुबह तीन बजे शव को सदर अस्पताल लाया गया था. इसके बाद पूर्वाह्न 10 बजे पोस्टमार्टम किया […]

खूंटी : कोचांग के ग्राम प्रधान सुखराम मुंडा के शव का रविवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. उसे एक गोली मारी गयी थी. पोस्टमार्टम के बाद शव वापस परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस ने अहले सुबह तीन बजे शव को सदर अस्पताल लाया गया था. इसके बाद पूर्वाह्न 10 बजे पोस्टमार्टम किया गया. एसडीपीओ आशीष कुमार महली वहीं मौजूद थे. उन्होंने शव को ले जाने के लिए ताबूत और मृतक के परिजनों के नास्ते का प्रबंध किया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की सुरक्षा में ही शव को वापस गांव पहुंचाया गया. वहां अंतिम संस्कार किया गया.
इसके बाद एसडीपीओ कोचांग में ही कैंप कर रहे हैं. ज्ञात हो कि छह जुलाई की देर शाम कोचांग चौक पर दो अज्ञात अपराधियों ने ग्राम प्रधान सुखराम मुंडा की गोली मार कर हत्या कर भाग निकले थे.
मामले में एसपी आलोक स्वयं नजर रखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस अनुसंधान कर रही है. अभी तक हत्यारों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला है. उग्रवादियों द्वारा हत्या किये जाने के अंदेशा पर उन्होंने कहा कि पुलिस को अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है. हालांकि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें