17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट मनी लेने वाले नेताओं को भाजपा में नहीं करेंगे शामिल : कैलाश विजयवर्गीय

– ममता डूबते जहाज की कप्तान, अब जहाज का डूबना तय कोलकाता : राज्य में कट मनी विवाद के जोर के बाद प्रदेश भाजपा ने कट मनी के आरोपी नेताओं को भाजपा में शामिल नहीं करने का निर्णय किया है. प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कट मनी लेने वाले नेताओं […]

– ममता डूबते जहाज की कप्तान, अब जहाज का डूबना तय

कोलकाता : राज्य में कट मनी विवाद के जोर के बाद प्रदेश भाजपा ने कट मनी के आरोपी नेताओं को भाजपा में शामिल नहीं करने का निर्णय किया है. प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कट मनी लेने वाले नेताओं को भाजपा में शामिल नहीं किया जायेगा.

श्री विजयवर्गीय ने आइसीसीआर में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में पार्षद, विधायक और मंत्री तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं, लेकिन पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि कट मनी लेने वालों को पार्टी में शामिल नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कट मनी वालों को पार्टी में शामिल होने से रोकने वालों के लिए प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में स्क्रीनिंग कमेटी बनायी गयी है.

यह कमेटी यह देखेगी कि कट मनी के आरोपी नेता भाजपा में शामिल नहीं हो पाएं. उन्होंने कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार विगत छह सालों से अधिक समय से चल रही है, लेकिन उस समय कट मनी का मुद्दा नहीं उठाया गया. अब जब लोकसभा चुनाव में पराजित हुई हैं और फिर विधानसभा चुनाव है. अब कट मनी की बात कह रही हैं.

उन्होंने कहा कि कट मनी का 75 फीसदी पैसा अभिषेक के पास गया है. अब कट मनी लौटाने की बात कह कर खुद को ईमानदार दिखाने की कोशिश ममता बनर्जी कर रही हैं और अपने कार्यकर्ताओं का गला काट रही हैं. यह डूबते जहाज के कैप्टन का निर्णय है और जहाज अब डूब रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें