10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस को यूपी-बिहार की जनता ने खारिज कर दिया : सुशील मोदी

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदीनेट्वीटकर कहा है कि सवा करोड़ लोगों के विधिवत निर्वाचित प्रधानमंत्री सहित मोदी सरनेम वाले लाखों लोगों को चोर कह कर अपमानित करने के कारण राहुल गांधी को सिविल कोर्ट में पेश होना पड़ा, लेकिन बाहर उन्होंने बयान दिया कि वे संविधान बचाने की लड़ाई […]

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदीनेट्वीटकर कहा है कि सवा करोड़ लोगों के विधिवत निर्वाचित प्रधानमंत्री सहित मोदी सरनेम वाले लाखों लोगों को चोर कह कर अपमानित करने के कारण राहुल गांधी को सिविल कोर्ट में पेश होना पड़ा, लेकिन बाहर उन्होंने बयान दिया कि वे संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. दरअसल, वे सभी नागरिकों को सम्मान का अधिकार देने वाले अम्बेडकर-रचित संविधान की जगह ऐसा संविधान थोपना चाहते हैं, जिसमें गांधी सरनेम वाले लोगों के लिए दूसरों को अपमानित करने का विशेषाधिकार हो. सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी को यूपी-बिहार की 120 लोकसभा सीटों में सिर्फ दो देकर उन्हें जनता ने खारिज कर दिया, लेकिन पटना की सड़क पर वे इस तरह पैदल चले, जैसे जनहित के मुद्दे पर अदालत गए हों. राहुल अब भी अात्ममुग्धता की मूर्छा में जी रहे हैं.

अपनेएक अन्य ट्वीटमें सुशीलमोदी ने कहा कि बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर राजद की हार के बाद जिस व्यक्ति से इस्तीफे की उम्मीद की जा रही थी, वे 33 दिन तक जनता, संगठन और विधायिका के नेटवर्क एरिया से बाहर थे, लेकिन मंच पर उनके प्रकट होते ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने लीडरशिप पर कोई सवाल उठाने के बजाय बिना बहस के प्रस्ताव पारित कर सीएम-इन- वेटिंग के तौर पर उनका पोस्ट-डेटेड राजतिलक कर दिया. मुख्य विरोधी दल में अांतरिक लोकतंत्र का चीरहरण पार्टी के भीष्म-द्रोणाचार्य भी देख रहे हैं और राज्य की 11 करोड़ जनता भी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें