महुआ (वैशाली) : महुआ थाना क्षेत्र के महुआ सिंहराय गांव के शादी की नियत से एक युवक का अपहरण कर लिया गया. इसके बाद लड़के के परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि शादी की नियत से अपहरण की सूचना पर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के महुआ सिंहराय पश्चिमी निवासी व आर्मी में कार्यरत उमेश कुमार राय के 18 वर्षीय पुत्र गुंजन कुमार का शादी की नियत से फुलाढ़ चौक के पास से अपहरण कर लिया गया. वह शुक्रवार को किसी काम से बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर जा रहा था. ग्रामीणों का कहना कि लड़के की शादी कर दी गयी है. पुलिस ने उस गांव में जाना मुनासिब नहीं समझा, जिसके कारण आक्रोश है.