14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल क्षेत्रों में जलापूर्ति बहाली शुरू

धनबाद : बीसीसीएल प्रबंधन ने जमाडा को संशोधित जल कर देने पर सहमति जतायी है. इसके साथ ही जमाडा की टीम ने बीसीसीएल क्षेत्र में जलापूर्ति बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कुसुंडा बीसीसीएल एरिया छह का कनेक्शन जोड़ दिया गया. कोल बोर्ड कॉलोनी, सीआइएसएफ कैंप एवं एरिया ऑफिस में जलापूर्ति बहाल कर दी […]

धनबाद : बीसीसीएल प्रबंधन ने जमाडा को संशोधित जल कर देने पर सहमति जतायी है. इसके साथ ही जमाडा की टीम ने बीसीसीएल क्षेत्र में जलापूर्ति बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कुसुंडा बीसीसीएल एरिया छह का कनेक्शन जोड़ दिया गया. कोल बोर्ड कॉलोनी, सीआइएसएफ कैंप एवं एरिया ऑफिस में जलापूर्ति बहाल कर दी गयी.

साथ ही झरिया सहित अन्य इलाकों में भी काटी गयी जलापूर्ति बहाल करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बता दें कि बढ़े जल कर के मामले में बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों पर जमाडा का करोड़ों रुपये बकाया है. भुगतान के लिए जमाडा के कनेक्शन काटो अभियान के बाद विधायक राज सिन्हा और ढुलू महतो ने हस्तक्षेप किया. इसके बाद रास्ता निकला.

कहां कितना बकाया : जमाडा का दावा है कि बीसीसीएल के गोविंदपुर एरिया तीन पर 36.71 लाख, सिजुआ एरिया पांच पर 1.16 करोड़, कुसुंडा एरिया छह पर 1.76 करोड़, पीजी एरिया सात पर 13.20 लाख, बस्ताकोला एरिया नौ पर 1.17 करोड़, इजे एरिया ग्यारह पर 5.38 करोड़, भूली टाउनशिप 55.36 लाख तथा माइंस रेस्क्यू स्टेशन पर 11.23 लाख रुपये बकाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें