दलसिंहसराय : समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के 33 नम्बर गुमती के पास शनिवार की अहले सुबह 22 वर्षीय छात्रा ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली.
वह खगड़िया की रहनेवाली थी. वह उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली निवासी रौशन पांडेय मौसा-मौसी के साथ 33 नम्बर गुमती के पास ही किराये के मकान में रहती थी. छात्रा के खुदखुशी किये जाने का कारण समाचार प्रेषण तक स्पष्ट नहीं हो सका था. रेल पुलिस ने दो टुकड़ों में बटी छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है.